पूर्व सीएम हरीश रावत से पिथौरागढ़ विधानसभा उपचुनाव में प्रचार मे उतरने का अनुरोध किया
देहरादून, उत्तराखण्ड के पिथौरागढ़ में हो रहे उपचुनाव में उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने चुनाव के प्रारम्भ में दो बार पिथौरागढ़ में कांगे्रस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार से लौटकर अपने पारिवारिक कार्यक्रमों में व्यस्त होने के कारण पूर्व मुख्यमंत्री एवं अखिल भारतीय कांगे्रस कमेटी के महासचिव हरीश रावत से आग्रह किया है कि पिथौरागढ़ मंे हो रहे उप चुनाव में चुनाव प्रचार समाप्त होने के अन्तिम समय तक प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करें।
प्रीतम सिह ने एक पत्र के माध्यम से अपने पारिवारिक कार्यक्रमों में व्यस्त होने का हवाला देतेे हुए पूर्व मुख्यमंत्री एवं अखिल भारतीय कांगे्रस कमेटी के महासचिव हरीश रावत से अनुरोध किया है कि जब तक प्रचार समाप्त नहीं हो जाता है तब तक अपने पिथौरागढ़ प्रचार को विस्तार देते हुए वहीं प्रवास कर कांगे्रस प्रत्याशी को विजयी बनाने में अपना पूर्ण सहयोग दें। उन्होंने कहा कि यह उपचुनाव कांगे्रस पार्टी के लिए काफी महत्वपूर्ण है। वहीं दूसरी ओर प्रदेश के सहप्रभारी राजेश धर्माणी भी 17 नवम्बर से पिथौरागढ़ मेें चुनाव को लेकर ढेरा डाल चुके हैं श्री धर्माणी भी चुनाव प्रचार के अन्तिम दिन तक पिथौरागढ़ में ही प्रवास करेंगे साथ ही प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह 22 व 23 नवम्बर को दो दिन चुनाव प्रचार के अन्तिम दिनांे मंे पिथौरागढ़ में पार्टी प्रत्याशी को विजयी बनाने के लिए कांगे्रस के पक्ष में माहौल बनाने का काम करंेगे। उक्त जानकारी प्रदेश प्रवक्ता गरिमा महरा दसौनी ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से दी।